Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Thursday, 5 May 2011

Sirmour में आग से लड़ने को मात्र 40 कर्मी

nahan — गर्मियों की दस्तक के साथ ही फायर सीजन के आरंभ होने से अग्निशमन विभाग के कर्मियों की माथे की लकीरें तन गई हैं। जिला sirmour के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र kala amb व poanta sahib के अलावा जिला मुख्यालय nahan व अन्य कस्बों को फायर का जिम्मा मात्र 40 कर्मियों के हाथ है। ऐसे में पूरे सिरमौर में गर्मियों के तीन महीने आगजनी की घटनाआंे पर नियंत्रण करना फायरब्रिगेड के कर्मियों को टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। कारणवश जिला sirmour के अग्निशमन विभाग की परेशानियां शुरू हो चुकी हैं। जिला के करीब दो हजार उद्योगों का जिम्मा जहां जिला के मात्र दो अग्निशमन केंद्र nahan व poanta sahib के कंधांे पर है, वहीं सरकारी व निजी संपत्ति को आगजनी की घटना से बचाने का जिम्मा भी मात्र मुठ्ठी भर अग्निशमन कर्मियों के सहारे है। सुविधाओं के अभाव में भी अग्निशमन विभाग के करीब 40 कर्मियों ने फायर सीजन की तैयारियां आरंभ कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक nahan स्थित अग्निशमन विभाग के पास वर्तमान में एक फायर आफिसर के अलावा दो लीड फायरमैन, आठ फायरमैन, पांच होमगार्ड व आठ ड्राइवर का स्टाफ है। जिला के दूसरे अग्निशमन केंद्र poanta sahib में वर्तमान में दो लीड फायरमैन, चार फायरमैन, छह ड्राइवर व चार होमगार्ड का स्टाफ है। इसके अलावा विभाग के पास nahan मंे एक नया नौ हजार लीटर क्षमता का एक बोजर, चार-चार हजार लीटर के दो वाटर टैंकर, दो हजार लीटर का एक छोटा वाटर टैंडर व फाउंड टैंडर है। nahan स्थित विभाग की तीन पुरानी अग्निशमन गाडि़यां 15 से 20 वर्ष पुरानी हैं। poanta sahib स्थित अग्निशमन केंद्र के पास चार फायर टैंडर व एक वाटर बोजर है। जानकारी के मुताबिक nahan शहर में वर्तमान में करीब 37 हाइडे्रंट हैं, जिनमंे से करीब दो दर्जन हाइड्रेंट काम कर रहे हैं।  जानकारों का कहना है कि शहर के वाटर हाइड्रेंट के लिए सीधी पाइप लाइन शहर के स्टोर टैंक से जोड़ी जानी चाहिए। गौर हो कि औद्योगिक नगरी kalaamb व poanta sahib  के सैकड़ों उद्योगों में आगजनी की घटना पर काबू पाने का जिम्मा भी अग्निशमन केंद्र nahan व poanta sahib के पास है। विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए आधुनिक उपकरणों से अभी लैस नहीं हैं, जिस कारण पुरानी तकनीक से ही अग्निशमन विभाग के कर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर करोड़ांे रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति प्रतिवर्ष बचाते हैं। गौर हो कि औद्योगिक नगरी kalaamb के लिए अलग से अग्निमशन केंद्र स्वीकृत हो चुका है, परंतु अभी इस पर ग्राउंड स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ है, जिस कारण kalaamb क्षेत्र के उद्योगों को आग की घटनाओं से बचाने का जिम्मा भी अग्निशमन केंद्र नाहन के कंधों पर ही है।
May 6th, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More