nahan — nahan व आसपास के इलाके में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही प्रमुख समाजसेवी संस्था Himjan Munch द्वारा गुरुवार को nahan क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा में एकदिवसीय पर्यावरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावण परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान मंे आयोजित इस कार्यशाला मंे स्कूल के 138 छात्र-छात्राओं व 30 अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रवक्ता महेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए वनों की अवैध कटान, वनों को आग से बचाना तथा वन क्षेत्र में आगजनी से हो रहे प्रदूषण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर हिमजन मंच की ओर से मूल स्रोत व्यक्ति कंवर सिंह नेगी ने लोक संस्कृति के माध्यम से जैव विविधता संरक्षण पर अपने विचार रखे। उन्होंने पर्यावरण बचाणा, घासणी दे लाणे जंगलो लोक गीत गाकर उपस्थित अभिभावकों, छात्रांे व अध्यापकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर भाषण, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के राहुल ने प्रथम स्थान, पाइन वुड पब्लिक स्कूल के सौरभ ने द्वितीय तथा आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में जगमोहन ने प्रथम, जबकि अक्षय ने द्वितीय स्थान हासिल किया। चित्रकारी में शिवा प्रथम, अक्षय द्वितीय तथा पूजा तृतीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार दसवीं कक्षा के राजन को दिया गया। इस अवसर पर हिमजन मंच के परियोजना समन्वयक बीआर नेगी ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर दीपा पुंडीर ने ईको क्लब की रिपोर्ट प्रस्तुत की। श्री नेगी ने बताया कि 22 मई को जैव विविधता अवसर पर जिला स्तरीय पर्यावरण जागरूकता मेले का आयोजन किया जाएगा।
May 6th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT