नाहन — प्रदेश सरकार के गतिशील नेतृत्त्व में प्रदेश स्वाभिमान के साथ स्वावलंबन एवं संपन्नता की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है। प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव पीडब्ल्यूडी कंवर वीरेंद्र सिंह ने सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र भुजौंड मंे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रेणुका क्षेत्र के सबसे पुराने व महत्त्वपूर्ण सोलन-मीनस मार्ग जो सनौरा, राजगढ़-दीदग-नौहराधार-हरिपुरधार व रोनहाट के मीनस तक रख-रखाब, पक्का और चौड़ा करने के लिए 11.90 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे तथा रेणुका विधानसभा क्षेत्र के भुजौंड-गतलोग-मुरला मार्ग पर 2.13 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त गत वर्ष रेणुका क्षेत्र मंे 80 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया। चालू वित्त वर्ष में रेणुका विधानसभा क्षेत्र में सड़कांे के रख-रखाब पर आठ करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे तथा चौकर संपर्क मार्ग पर 73.3 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा सचिव बलबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने रेणुका विधानसभा क्षेत्र के लिए एक हरिपुरधार कालेज, तीन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं, चार उच्च विद्यालय, एक माध्यमिक पाठशाला तथा तीन प्राथमिक पाठशालाओं को मिलाकर 12 शिक्षण संस्थान खोले गए। संगड़ाह-ददाहू-हरिपुरधार-नौहराधार के लिए अटल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई गई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलदेव कश्यप ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल सुविधाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण कर रही है। स्थानीय पंचायत प्रधान दौलतराम, दलीप सिंह पुंडीर, शकुंतला, मोहन लाल आजाद भी उपस्थित थे।
May 4th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT