Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Tuesday, 3 May 2011

जॉब फेस्ट में 500 का पंजीकरण

नाहन — उत्तरी भारत मंे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान हिमालयन  ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूशन कालाअंब द्वारा मंगलवार को संस्थान के कैंपस में विशाल मेगा जॉब फेस्ट 2011 का आयोजन किया गया। इस जॉब फेस्ट का शुभारंभ हिमालयन संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से आए छात्रों व देश की जानी मानी कंपनियों के संचालकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमालयन समूह आज देश का नामी शिक्षण संस्थान बन चुका है। उन्होंने कहा कि हिमालयन गु्रप संस्था के कैंपस मंे ही संस्थान से विभिन्न विषयों में डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त कर चुके छात्रों के अलावा हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सरकारी व निजी क्षेत्र के संस्थानों से डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्रों को कैंपस में ही जॉब फेस्ट का आयोजन कर नौकरियों के अवसर प्रदान कर रहा है। इस जॉब फेस्ट में हिमाचल के विभिन्न हिस्सांे से करीब 500 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया। हिमालयन संस्थान के मेगा जॉब फेस्ट के प्रभारी अजय शर्मा ने इस दौरान देश की जानी मानी कंपनी विप्रो टैक, इफको, रिलायंस कम्युनिकेशन, वुडलैंड, कैपसंज, एचजी टैक सोल्यूशन, कैप्शनज, ब्लू बीकॉन, नेट उर्जा प्राइवेट लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, डीएलएफ, बजट साइन व वॉक्सवेगन आदि कंपनियों के संचालकों द्वारा जॉब फेस्ट में छात्रों के इंटरव्यू लेकर नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। संस्थान के समन्वयक शिवेंद्र सिंह ने बताया कि जो विद्यार्थी वर्ष 2010 में एमबीए, एमसीए, बीटेक व पोलीटेक्नीक आदि मंे स्नात्तक डिग्री प्राप्त कर चुके हैं अथवा वर्ष 2011 में डिग्री लेंगे उन्होंने इस मेगा फेस्ट में साक्षात्कार दिया। उन्होंने बताया कि कैंपस प्लेसमंेट इंटरव्यू में चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम डेढ़ लाख रुपए तथा अढ़ाई लाख रुपए का पैकेज कंपनी की ओर से वार्षिक मिलेगा। हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के चेयरमैन रजनीश बंसल ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य जिला के शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान करवाना है, ताकि अधिक से अधिक युवा आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर संस्थान के अकादमिक निदेशक डा. एसके भसीन, रजिस्ट्रार राकेश शर्मा व चारू सिंगला आदि उपस्थित थे।
May 4th, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More