नाहन — मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के हरिपुरधार प्रवास की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री हरिपुरधार मंे आयोजित तीन दिवसीय मां भंगायणी खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता करेंगे। जिला वासियांे को उम्मीद है कि इस दौरान मुख्यमंत्री सिरमौर के विकास को लेकर कई घोषणाएं करेंगे। खास तौर से जो घोषणाएं भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान जिला के लोगों से की हैं उनको अमलीजामा पहनाएंगे। जानकार मुख्यमंत्री के सिरमौर प्रवास को वर्ष 2012 के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव से भी जोड़ रहे हैं। यही नहीं मुख्यमंत्री का हरिपुरधार दौरा क्षेत्र के भाजपा नेताओं की भी अग्निपरीक्षा बताई जा रही है। बताते हैं कि क्षेत्र के भाजपाई मुख्यमंत्री की जनसभा मंे अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। यही नहीं चार मई को हरिपुरधार व्यापार मंडल ने दोपहर तीन बजे तक बाजार बंद करने का ऐलान किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग मुख्यमंत्री की जनसभा मंे पहुंचे। जिला वासियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सिरमौर प्रवास के दौरान जिला के कृषकांे की लंबे समय से चली आ रही जिला में अदरक व मक्की पर आधारित उद्योग स्थापित करने की मांग को अमलीजामा पहनाएंगे, ताकि जिला के कृषकों को फसलों के उचित दाम मिल सके। इसके अलावा जिला के हरिपुरधार, द्ववाईधार, चूड़धार, चांदपुरधार व गत्ताधार आदि रमणीक क्षेत्रों को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए किसी पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे, ताकि अन्य जिलों की भांति जिला सिरमौर में भी पर्यटन उद्योग से जिला के युवा रोजगार कमा सकें।
May 4th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT