हालीवुड की अदाकारा डेमी मूर और ब्रिटनी स्पीयर्स के बाद गर्भवती गायिका मारिया कैरी ने भी अपने बेपनाह हुस्न को बेपर्दा कर दिया है। हाल ही में अपने जुड़वां बच्चों को जन्म देने जा रही 42 वर्षीय कैरी ने लाइफ एंड स्टाइल पत्रिका के आवरण पृष्ठ के लिए न्यूड पोज दिया है। गायिका ने बताया कि गर्भ के इस दौरान फोटो खिंचवाते हुए मुझे काफी डर लग रहा था, लेकिन मैं इस सुनहरे मौके को गंवाना नहीं चाहती थी। उन्होंने बताया कि मेरा उद्देश्य अपने व्यक्तिगत जीवन के इस हिस्से को अपने सच्चे प्रशंसकों के साथ बांटने का था।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT