इन दिनों बालीवुड के ‘मुन्ना भाई’ संजय दत्त अभिनेत्री कंगना राणौत पर भड़के हुए हैं। कभी संजय और मान्यता की करीबी मानी जाने वालीं कंगना अब इनके निशाने पर हैं। सुनने में आया है कि अब तो इनके बीच जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है। जी हां, हमेशा विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाली कंगना एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार कंगना के चर्चा में आने की वजह है संजय दत्त और मान्यता के बीच उनकी ‘जुबानी जंग’। खबरों के मुताबिक कंगना आजकल कहती फिर रही हैं कि वह संजय और मान्यता को अपने परिवार की तरह कभी मानती ही नहीं थीं। कंगना के ऐसे बयान पर संजय और मान्यता बुरी तरह भड़क गए हैं।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT