बिल्लू बार्बर में शाहरुख खान के साथ धमाकेदार आइटम सांग पेश कर चुकी दीपिका पादुकोण अब दम मारो दम के आइटम सांग से हंगामा मचाने को तैयार है। दीपिका ने इस फिल्म में आइटम सांग के लिए कोरियोग्राफर बॉस्को के साथ काम किया है। बॉस्को का कहना है कि नया आइटम सांग हरे राम रहे कृष्णा के जीनत अमान पर फिल्माए गए मशहूर गाने को भी पीछे छोड़ देगा। हालांकि यह पुराने से बिलकुल जुदा अंदाज में होगा। हालांकि जीनत को कभी भी पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है। लेकिन इस आइटम को नए जमाने के हिसाब से फिर से बनाया गया है। बॉस्को ने कहा कि दीपिका इस फिल्म में बिलकुल नए अवतार में दिखेगी। इसमें आज के जमाने के हिसाब से पसंद और रंग-रूप का ध्यान रखते हुए उनके परिधान पर भी खासा ध्यान दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT