Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Monday, 14 March 2011

वन-वे ट्रैफिक से खुश

नालागढ़ — नालागढ़ प्रशासन द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से ट्रैफिक प्लान बनाने की मुहिम का शहरवासियों ने व्यापक स्वागत किया है। शहरवासियों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की इस मुहिम से जहां शहर के आम लोगों की चिरलंबित मांग पूरी हुई है, वहीं राहगीरों, खरीददारों सहित महिलाओं, बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को पेश आ रही दिक्कतों से अब निजात मिलेगी। वहीं निजी व टैक्सी वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा मुहैया करवाने से अब शहर में अव्यवस्थित ढंग से जगह-जगह बेतरतीब ढंग से गाडि़यां खड़ी नहीं होंगी, जिससे शहर और अधिक खुला हो जाएगा, जो पहले सिकुड़ कर सिमट गया था। जानकारी के अनुसार यहां पर एसडीएम का पदभार संभालने के बाद शुभकरण सिंह के समक्ष लोगों ने शहर की अव्यस्थित वाहनों के खड़े होने और पार्किंग स्थल निर्माण व शहर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने के अलावा शहर के मुख्य प्रवेश द्वार के भीतर चार पहिया वाहनों के पूर्णतया प्रतिबंध लगाने आदि के बारे में अपने सुझाव दिए थे। इसके बाद एसडीएम शुभकरण सिंह ने शहरवासियों से सुझाव भी आमंत्रित किए थे। इसके बाद एसडीएम ने नगर व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों आदि बुद्धिजीवी लोगों की बैठक भी बुलाई थी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और कई अहम फैसले लिए गए। नालागढ़ प्रशासन की ट्रैफिक प्लान बनाने व इसे ठीक ढंग से क्रियान्वित करने के लिए डीसी सोलन को प्रेषित करके अप्रूवल लेने का अस्पताल वेलफेयर कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष संत विनायक, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष राज कुमार राणा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सांख्यान, नालागढ़ उद्योग संघ के संस्थापक सदस्य एवं प्रेस सचिव अनिल शर्मा, सेवानिवृत्त अधीक्षक एसपी गुप्ता, शहर के युवा कांग्रेसी नेता मनोज वर्मा, भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत शर्मा, शिरोमणि अकाली दल के प्रदेशाध्यक्ष दलजीत सिंह भिंडर आदि लोगों ने स्वागत किया है। शहर के भीतर प्रवेश करने वाले ऐतिहासिक मुख्य द्वार से शहर के बाजारों पर सुबह आठ से सायं आठ बजे तक चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा।
March 15th, 2011


0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More