जरीन खान ने कहा कि सलमान खान के कारण उन्हें निर्देशक अनीस बजमी की फिल्म रेड्डी में एक छोटी सी ग्लैमरस भूमिका निभाने का अवसर मिला है। फिल्म ‘वीर’ में पहली बार पर्दे पर आई जरीन ने कहा कि वह फिल्म में एक क्लब गीत में नजर आएंगी। सलमान ने उसे यह दृश्य करने की पेशकश की थी और वह सलमान को कभी मना नहीं कहेंगी। फिल्म ‘वीर’ में जहां जरीन एक भारतीय महिला की छवि में थीं, वहीं इस फिल्म के इस छोटे से दृश्य में उनकी छवि में 360 डिग्री का बदलाव आएगा। इस भूमिका से उसकी एक ग्लैमरस छवि बनेगी। 26 वर्षीय अदाकारा जरीन ने कहा कि दो और फिल्मों पर विचार किया जा रहा है, लेकिन वह तब तक उनके बारे में नहीं बोलेंगी, जब तक उन्हें साइन नहीं कर लेंगी…
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT