कांगड़ा — जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के तीन छात्र सौरभ वालिया, अपराजित चौहान व रजत गुलेरिया एक साथ एनडीए (नेशनल डिफेंस अकादमी) के लिए चुने गए हैं। पीएमटी में रितु रानी द्वारा इसी वर्ष टाप किए जाने के बाद यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। असंख्य इंजीनियर-डाक्टर बनने के बाद देश सेवा के लिए तीन छात्रों का चयन होने पर स्कूल में जश्न का माहौल है। प्रधानाचार्य, स्कूल मैनेजमेंट व स्टाफ ने तीनों होनहार छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और अन्य छात्रों को भी इनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी है। स्कूल के तीनों छात्रों ने बिना कोई कोचिंग लिए यह मुकाम हासिल किया है। सौरभ, अपराजित और रजत ने बताया कि उन्होंने टेस्ट के लिए एक साथ तैयारी की थी, जबकि तीनों का साक्षात्कार अलग-अलग स्थान पर हुआ था।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT