नाहन — जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित आदर्श विद्या निकेतन स्कूल की दो छात्राएं शिवानी व साक्षी शीघ्र ही भारत-जापान छात्र मैत्री कार्यक्रम के तहत जापान में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन दोनों छात्राओं का चयन प्रदेश में दसवीं कक्षा में सर्वोत्तम अंक लेने पर भारत-जापान छात्र मैत्री कार्यक्रम के तहत किया गया है। इन छात्राओं के अलावा स्कूल की छात्रा आरती ने वर्ष 2009-10 के अखिल भारतीय बाल विज्ञान कांग्रेस की श्रेष्ठ 25 प्रोजेक्ट रिपोर्ट में स्थान अर्जित किया है। आरती ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आंकी गई 25 प्रोजेक्ट रिपोर्ट में शामिल होकर विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए पांच हजार का विज्ञान प्रोमोशन पुरस्कार प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ पूरे सिरमौर का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य केके चंदोला ने बताया कि अहमदाबाद में हुई वर्ष 2009-10 की अखिल भारतीय बाल विज्ञान कान्फ्रेंस में स्कूल की छात्रा आरती के विज्ञान प्रोजेक्ट को देश की सर्वोत्तम 25 रिपोर्ट में जगह मिली है तथा इस उपलब्धि के लिए आरती को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है। विद्यालय की दो अन्य छात्राओं शिवानी व साक्षी का चयन भारत-जापान छात्र मैत्री कार्यक्रम के तहत हुआ है। प्रदेश में दसवीं कक्षा में सर्वोत्तम अंकों के आधार पर हुए इस चयन के तहत शीघ्र ही स्कूल की दोनों छात्राएं जापान जाएंगी। उन्होंने स्कूल की छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों व विज्ञान प्रोजेक्ट की गाइड श्रद्धा को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
February 22nd, 2011



0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT