नालागढ़ — फोक मीडिया जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विकास खंड नालागढ़ की 12 पंचायतों में कलाकारों ने लोगों को संपूर्ण स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इन पंचायतों में करसौली, बगलैहड़, बैरछा, घोलोंवाल, ढांग निहली, मंझौली, दभोटा, माजरा, क्यार कनैता, मलौण, कुंडलू, क्योड़ी में चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल के कलाकारों ने पंचायतों के ग्रामीणों व बच्चों को संपूर्ण स्वच्छता के महत्त्व व इसके संरक्षण के बारे में जानकारी दी। चूड़ेश्वर लोकनृत्य सांस्कृतिक मंडल जालग, राजगढ़ (सिरमौर) के महासचिव जोगेंद्र हब्बी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में नालागढ़ ब्लाक की 12 ग्राम पंचायतों में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के द्वारा संपूर्ण स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई। समापन के अंतिम दिन कुंडलू व क्योड़ी पंचायत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम समूहगान ‘सुनो-सुनो ए दुनिया वालों संपूर्ण स्वच्छता अभियान है सफल बनाना’ पर दी गई, जिसमें लोगों को सुलभ शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया। लोक गायिका सीमा व सहेलियों ने ‘गरांई देया लंबड़ा हो, सुलभ शौचालय है बणाणा’ लोकगीत के माध्यम से सुलभ शौचालय निर्माण कर ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पुरस्कार पाने के लिए उत्साहित किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान नुक्कड़ नाटक ‘रिड़कू री शीख’ में हास्य कलाकार चेतराम हब्बी के साथ अन्य पात्रों जशराम ठाकुर, गोपाल सिंह, सरोज, सीमा, रीना व बलदेव आदि ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जहां खुले में शौच न करने के बारे में जानकारी मुहैया करवाई, वहीं गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से भी ग्रामीणों व बच्चों को अवगत करवाया।
February 24th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT