सोलन — जिला प्रशासन एवं हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान शिमला के संयुक्त तत्त्वावधान में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में विभिन्न सरकारी विभागों के आपदा प्रबंधन के लिए अधिकृत प्रभारी-अधिकारियों की एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आपदा प्रशिक्षण कार्यशाला में सेना के अधिकारियों सहित सोलन जिला के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के बारे में विशेषज्ञों द्वारा वृहद प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सोलन सी पाल रासू ने प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए समय रहते आवश्यक प्रबंधन करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन के लिए योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों को भी अपने स्तर पर आपदा प्रबंधन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना, आगजनी, भूकंप और बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को राहत मुहैया करवाना आपदा प्रबंध का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित आपदा प्रबंधन कर्मियों के सहयोग से आपदा के समय जानमाल की हानि को कम किया जा सकता है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी केसी चमन ने इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिला में आपदा प्रबंधन के लिए योजना बनाई गई है और जिला में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में पुलिस, स्वास्थ्य, फायर और अन्य दूसरे विभाग दुर्घटना इत्यादि के समय तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट जाते हैं। हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान शिमला के आपदा प्रबंधन के प्रो. डा. जीपी कपूर ने इस अवसर पर भूकंप, आगजनी तथा दूसरी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उपस्थित अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
February 26th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT