कसौली — शादी की खुशियां घर पहुंचने से पहले ही गम में बदल गईं। कसौली के जाने-माने कपड़े के व्यवसायी व भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत शुक्रवार सुबह अपने पुत्र प्रशांत की शादी की रात वापस कसौली जाते समय जगेंशु गांव के समीप दुर्घटना हो जाने से हमेशा के लिए मौत के आगोश में सो गए। मृतक रमाकांत ने अपने बेटे की शादी पंजाब के जीरकपुर में 24 फरवरी को मैरिज पैलेस में की तथा सुबह दस बजे वह कसौली वापस पहुंचने वाले थे कि रमाकांत दूल्हा का पिता अपनी सेंट्रो कार जो स्वयं ड्राइव कर रहा था, जिनके साथ उनकी बेटी प्रियंका तथा शादी में गए सुभाष बैठे थे। दुर्घटनास्थल पर घर पहुंचने से पहले ही हमेशा के लिए मौत के आगोश में चले गए, जबकि शादी करवाने गए पंडित सुभाष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको उपचार के लिए भेज दिया गया है, लेकिन प्रशांत को क्या पता था कि उनकी शादी की खुशियां घर पहुंचने से पहले ही गमगीन हो जाएंगी। शादी में गए कसौली के लोगों को जैसे ही पता चला कि जगेंशु गांव के समीप प्रशांत के पिता रमाकांत तथा उसकी बेटी प्रियंका की कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई तो बाराती कसौली पहुंचने पहले ही घटनास्थल पर पहुंचकर गमगीन हो गए। रमाकांत तथा उनकी बेटी की अचानक मौत पर कसौली के नायब तहसीलदार नरेंद्र तथा व्यवसायी अमर, दविंद्र, विमला, पार्षद मनमोहन, लेखराज ने गहरा शोक प्रकट कर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिवार को दुख की घड़ी पर मनोबल की कामनाएं की हैं।
February 26th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT