Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Friday, 25 February 2011

1383 से वसूला 21.22 लाख टैक्स

सोलन — आबकारी एवं काराधान विभाग ने टैक्स चोंरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा जनवरी व फरवरी माह में 1383 टैक्स चोरी के मामले पकड़े हैं। इन टैक्स चोरों ने विभाग द्वारा 21.22 लाख की राशि जुर्माने के रूप में वसूल भी की गई है। मार्च माह जनदीक आते ही काराधान विभाग सक्रिय हो गया है। निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग ने टैक्स चोरों पर अपना शिंकजा और अधिक कस दिया है। यही कारण है कि जिला में टैक्स चोरी के मामलों में अचानक से कहीं अधिक बढ़ोतरी भी हो गई है।  जनवरी महीने में विभाग द्वारा टैक्स चोरी के 1315 मामले  पकड़े थे। इन टैक्स चोरों से विभाग द्वारा  जुर्माने के रूप में 11 लाख 11 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है।  इसी प्रकार फरवरी माह में भी अभी तक 68 टैक्स चोरी के मामले पकड़े जा चुके हैं। इन टैक्स चोरों से भी विभाग द्वारा 10.10 लाख रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के सबसे अधिक मामले परवाणू बैरियर पर पकड़े जा रहे हैं। यहां पर आए दिन टैक्स चोरी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अधिकतर मामलों में पाया जाता है कि सोलन से बाहर जाने वाला  माल अधिक होता है तथा सेल टैक्स कम अदा किया होता है। इस प्रकार के मामलों को विभाग द्वारा पकड़ कर 25 प्रतिशत तक जुर्मान लगाया जा रहा है, जबकि कई ऐसे में वाहनों में माल पकड़ा गया है, जिन्होंने सेल टैक्स अदा ही नहीं किया था। फरवरी माह में विभाग द्वारा एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है, जबकि 52 हजार व 65 हजार रुपए अन्य टैक्स चोरों से वसूल किए गए हैं। ऐसे ही कई टैक्स चोरी के मामले सामने आए है। इसके आलावा कसौली में भी विभाग द्वारा एक निजी स्कूल की वर्दी बेचने वाले व्यापारी से 1.56 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए थे। 31 मार्च तक आबकारी एवं काराधान विभाग को 682 करोड़ रुपए टैक्स वसूल किए जाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से विभाग द्वारा जनवरी माह तक 637 करोड़ रुपए सरकार के खाते में जमा करवा दिया गया है। विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके बावजूद आबकारी एवं काराधान विभाग के अधिकारी सरकारी खजाने के भरने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग सोलन से सहायक आयुक्त राकेश शर्मा का कहना है कि टैक्स चोरी करने वालों पर विभाग की पैनी नजर है। विशेष रूप से परवाणू बैरियर पर विभाग द्वारा काफी सख्ती बरती जा रही है।
February 26th, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More