नालागढ़, बद्दी — ईएसआई निगम अगले माह से चालान दर्ज करने की ऑनलाइन सुविधा चालू कर देगा तथा इसके अलावा ईएसआई को पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ईएसआई निगम चिकित्सा सुविधाओं की कमी व चिकित्सा शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए एक हजार करोड़ की लागत से प्रदेश में मेडिकल कालेज का भी निर्माण करवा रहा है। उक्त जानकारी ईएसआई निगम के क्षेत्रीय निदेशक बीएस नेगी ने ईएसआई के डायमंड जुबली समारोह के दौरान दी। उन्होंने समारोह की अध्यक्षता के दौरान राज्य के प्रथम बीमाकृत व्यक्ति खूबराम चौहान तथा ईएसआई के प्रथम नियोजक मोहन मीकिन्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रदेश भर से आए नियोजकों, कामगार संगठनों के प्रतिनिधियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक बीएस नेगी ने ईएसआई में हुए व्यापक बदलाव व प्रगति पर प्रकाश डाला तथा नई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को दृष्टिगत रखते हुए उनके अथक प्रयासों से दो ईएसआई डिस्पेंसरी व एक ईएसआई मॉडल अस्पताल का बद्दी में निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बद्दी में निर्माणाधीन ईएसआई मॉडल अस्पताल का निर्माण अंतिम चरण में है तथा जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। बीबीएन के लाखों कामगारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ इस ईएसआई अस्पताल से मिलेगा।
February 25th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT