नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ढाबों-रेस्तरां पर व्यावसायिक गैस सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडरों का अंधाधंुध इस्तेमाल करने वालों पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने छापा मारकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को बद्दी-बरोटीवाला में दो दर्जन भर ढाबों-रेस्तरां पर छापामारी कर घरेलू गैस के 14 सिलेंडर पकड़ने में सफलता हासिल की। इस दौरान छोटे सिलेंडरों में अवैध तौर पर गैस भरकर बेचने वालों को भी रंगे हाथों पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में घरेलू गैस की हर समय किल्लत बनी रहती है, लेकिन व्यावसायिक स्थलों पर कालाबाजारी में लगे लोग घरेलू गैस सिलेंडरों को अकसर बेचते रहते हैं। इन मामलों तथा व्यावसायिक स्थलों पर घरेलू गैस सिलेंडरों के इस्तेमाल का संज्ञान लेते हुए खाद्य आपूर्ति निरीक्षक नालागढ़ व कंडाघाट ने संयुक्त तौर पर छापामारी कर इन लोगों पर शिकंजा कसा। विभागीय अधिकारियों की इस कार्रवाई से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों में हड़कंप मच गया। खाद्य आपूर्ति व नागरिक उपभोक्ता मामले निरीक्षक नालागढ़ नरेंद्र धीमान व निरीक्षक कंडाघाट गिरीश चंद्र ने औद्योगिक नगरी के दो दर्जन से अधिक ढाबों, चाय की दुकानों, रेस्तरांं पर छापामारी की तथा घरेलू गैस के 14 सिलेंडर बरामद किए। इस दौरान कई जगह छोटे गैस सिलेंडरों में गैस भरने का अवैध धंधा करने वाले भी रंगे हाथों धरे गए। उधर, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने पुष्टि करते हुए बताया कि 14 सिलेंडर जब्त कर लिए गए हैं तथा आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं इस दौरान खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने प्रतिबंधित किए गए पोलिथीन का इस्तेमाल करने वाले चार दुकानदारों को पकड़ा तथा दो हजार रुपए जुर्माना ठोंका।
February 25th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT