बालीवुड की खूबसूरत नायिकाओं में करीना कपूर का नाम अकसर लिया जाता है। दर्शकों के बीच वह बेहद लोकप्रिय हैं। शायद यही वजह है कि स्टारडस्ट पत्रिका के पाठकों ने उन्हें बालीवुड की सबसे सेक्सिएस्ट वूमन बना दिया है। स्टारडस्ट के ताजा अंक में बालीवुड की 10 सेक्सी महिलाओं की सूची जारी की गई है, जिसे पाठकों की प्रतिक्रियाओं और रिसर्च द्वारा तैयार किया गया है। इस लिस्ट में करीना को पहला स्थान मिला है। मुंबई में पिछले दिनों इस अंक को एक कार्यक्रम में जारी किया गया, जिसे रोहित राय ने होस्ट किया। इसमें करीना से रोहित ने कई रोचक सवाल किए। इस सूची में कैटरीना, दीपिका और प्रियंका भी शामिल हैं।
February 25th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT