प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उन्होंने ‘सात खून माफ’ में किसी भी दृश्य के लिए कपड़े नहीं उतारे और विवान शाह के साथ एक दृश्य में उन्होंने एक ‘बॉडी डबल’ का इस्तेमाल किया। प्रियंका ने ‘सात खून माफ’ से जुड़ी अफवाहों की सफाई देते हुए कहा कि फिल्म के किसी भी अभिनेता के साथ उनके अंतरंग दृश्य नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मेरा किसी अभिनेता के साथ कोई अंतरंग दृश्य है। फिल्म में जो सबसे लंबा अंतरंग दृश्य है, वह इरफान खान के साथ है, लेकिन वह दृश्य सलवार-कमीज पर था। अन्नू कपूर के साथ अंतरंग दृश्य के दौरान तो मैं सेट पर भी मौजूद नहीं थी। विवान शाह के साथ के अंतरंग दृश्य के बारे में प्रियंका कहती हैं कि विवान के साथ अंतरंग दृश्य में दिखाई गई पीठ मेरी नहीं थी, बल्कि इसके लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था, क्योंकि उस समय मेरे किरदार की उम्र 50 वर्ष थी। उस बॉडी डबल का चुनाव भी मैंने ही किया था, क्योंकि मैंने सोचा कि पचास वर्ष की उम्र में मेरी पीठ ऐसी दिखाई देगी। ‘सात खून माफ’ प्रदर्शित होने के बाद प्रियंका ने विश्वास जताया है कि यह फिल्म पैसे के मामले में नुकसान नहीं उठाएगी।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT