नालागढ़ — मिनिस्ट्री आफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी भारत सरकार के तत्त्वावधान में ‘हिमकान प्लेसमेंट सैल’ द्वारा पीजी कालेज नालागढ़ में एक उद्यमी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता हिमकान सैल के मुख्य प्रबंधक एनके शर्मा ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यम, उद्योग, बैंकों एवं अन्य सरकारी योजनाएं व ऋणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर में कालेज के करीब 60 छात्रों ने भाग लिया। शिविर में पीजी कालेज नालागढ़ की प्लेसमेंट सैल की कन्वीनर प्रो. मंजुला शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार अपनाने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर हिमकान सैल के मुख्य प्रबंधक एनके शर्मा ने छात्रों को सरकार द्वारा रोजगार संबंधी चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और स्वरोजगार पर बल दिया। उन्होेंने कहा कि सरकार स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया करवा रही है, जिससे छात्र-छात्राएं अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। उन्होंने स्वरोजगार अपनाने के साथ-साथ व्यवसाय को स्थापित करने के बारे में विस्तार से समझाया। शिविर के दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं के नाम-पते नोट कर फार्म भरवाए। पीजी कालेज प्लेसमेंट सैल की कन्वीनर मंजुला शर्मा ने बताया कि ऐसे शिविरों के आयोजनों से छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी मिलती हैं, जो उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने में सहायक साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो उन्हें ऋण मुहैया करवाने में मदद करती है, ताकि विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार अपना सकें। बहरहाल मिनिस्ट्री आफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी भारत सरकार के तत्त्वावधान में ‘हिमकान प्लेसमेंट सैल’ द्वारा पीजी कालेज नालागढ़ में आयोजित उद्यमी जागरूकता शिविर में छात्रों को रोजगार के टिप्स दिए गए।
February 22nd, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT