बद्दी/बरोटीवाला। बरोटीवाला में एक युवती से अज्ञात लोगों ने दुराचार करने के बाद कत्ल कर लाश को नदी में फेंक दिया। युवती की आयु 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर बाद बरोटीवाला पुलिस को लक्कड़ डिपो के साथ बाल्द नदी में युवती की लाश होने की सूचना मिली। इसके बाद बरोटीवाला थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मुख्य सड़क से करीब दो किमी की दूरी पर युवती की लाश का एसपी बद्दी चंद्रशेखर पंडित और डीएसपी मुख्यालय भागमल ठाकुर भी बाल्द नदी में जाकर मुआयना किया। लाश बाल्द नदी में दूसरी ओर पहुंच गई थी। एसपी और डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टि में लगता है कि कुछ लोगों ने इस युवती से दुराचार कर मामला दबाने के लिए उसका गला घोंट कर हत्या कर दी है। हत्यारों ने युवती को उसी के दुपट्टे से गला घोंट कर मार दिया। पुलिस के मुताबिक घटना वीरवार रात की हो सकती है। पुलिस ने मौके पर मृतक युवती के कपड़ों को कब्जे में लिया और और घटनास्थल की जांच भी की। पुलिस को अभी तक कोई सुराग भी नहीं मिला। एसपी चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही तथ्य सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि मौके से युवती के खून से लथपथ कपड़े भी मिले हैं जिसको भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आस पास के थानों से लापता हुई प्रवासी युवतियों के नाम पते तलब किए हैं ताकि इस अज्ञात युवती का पता लगाया जा सके।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT