बहुचर्चित होटल व्यवसायी अमित चंदेल गोलीकांड में पुलिस ने एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। गोलीकांड का शिकार युवक अमित चंदेल दून हलके की विधायक विनोद चंदेल का रिश्तेदार है। हमलावरों द्वारा एक फरवरी की रात को उस पर गोली दाग दी गई थी जिसमेंं वह बाल-बाल बच गए थे। पुलिस ने इस कांड के आरोपी को पंजाब के गुरदासपुर जिले के कादियां कस्बे से देर रात गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पकड़े गए युवक को सह-आरोपी बता रही है जबकि अभी भी चार-पांच लोग फरार हैं। एक फरवरी की रात को बद्दी के ज्योति होटल के मालिक अमित चंदेल का कुछ लोगों ने लेही गांव के पास बंदूक की नोक पर अपहरण करने का प्रयास किया था। हमलावरों से बचने के लिए अमित ने वहां से भागने की कोशिश की थी, मगर उसकी कार अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरी थी। इसी बीच उसको भागते देख लुटेरों ने उस पर तीन राउंड फायरिंग की थी। इससे एक गोली अमित को लगी थी। घायल अमित उनके चंगुल से फरार होने में कामयाब रहा था और पीजीआई जाकर उपचार करवाया। घटना के समय लुटेरों का मोबाइल वहीं गिर गया था जिसके कारण पुलिस ने एक एक मोबाईल डिटेल को खंगाला तो बात पंजाब के पुलिस जिला बटाला के कस्बे कादियां तक जा पहुंची।
इस मामले में डीएसपी भागमल ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उन्हे जांच का जिम्मा सौंपा गया था। काल डिटेल में पंजाब के बटाला के नंबर बार-बार आने के बाद सारा फोकस पंजाब की ओर किया। काफी मशक्कत के बाद बद्दी पुलिस ने अमित चंदेल को गोली मारने वाले अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने मे कामयाब हो गई।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT