Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Sunday, 20 February 2011

फैक्टरी में ब्लास्ट, चार झुलसे

बरोटीवाला। झाड़माजरी स्थित एल्यूमीनियम बनाने वाली फैक्टरी में ब्लास्ट होने से चार मजदूर जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई चंड़ीगढ़ भर्ती कराया गया। तीन मजदूरों की उपचार के बाद छुट्टी हो गई जबकि एक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। ब्लास्ट होने के पीछे क्या कारण हैं, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

शिवालिक नगर झाड़माजरी के पास एक एल्यूमीनियम बनाने वाली फैक्टरी में दो दिन पहले हुए इस ब्लास्ट को छुपाने की कोशिश की गई और प्रबंधक बिना पुलिस को सूचित किए उपचार करवाते रहे। शुक्रवार 11 फरवरी को पुलिस को इस ब्लास्ट की जानकारी मिली तो थाना प्रभारी बरोटीवाला हेमराज पोसवाल तुरंत मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार कर्मचारी रविंद्र गुप्ता, छोटे लाल, रंजन लाल और जय राम धमाके की चपेट में आए थे, जिन्हें प्रबंधकों ने बिना पुलिस को सूचित किए उपचार के लिए चंडीगढ़ भेज दिया। जिसमें से तीन को उपचार के बाद छुट्टी दे दी जबकि एक अभी भी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है और उसके कुछ अंग बुरी तरह जल चुके हैं।

इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रभावितों के बयान लेने के लिए जल्द ही एक टीम चंडीगढ़ भेजी जा रही है वहीं हादसे के समय उपस्थित अन्य कर्मचारियों के भी बयान कलमबंद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग प्रबंधकों पर लापरवाही बरतने और घटना को छुपाने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More