Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Thursday, 24 February 2011

बद्दी यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मीट

नालागढ़ — विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेलकूद गतिविधियों को भी बराबर महत्त्व दिया जाना चाहिए। बद्दी यूनिवर्सिटी अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के संपूर्ण विकास को महत्त्व देती है। इसी कड़ी में वर्ष भर विभिन्न खेलकूद व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाकर युवाओं के हुनर व  क्षमता को निखारने का प्रयास निरंतर किया जाता है। उक्त शब्द बद्दी यूनिवर्सिटी आफ इमर्जिंग साइंसेज एंड टेक्नोलाजी की पहली सालाना स्पोर्ट्स मीट के दौरान वाइस चांसलर एके सहजपाल ने व्यक्त किए। स्पोर्ट्स मीट के शुभारंभ अवसर पर खेल मैदान खिलाडि़यों की तादाद के आगे छोटा पड़ता नजर आया। एके सहजपाल ने स्पोर्ट्स मीट का विधिवत  शुभारंभ किया तथा इस अवसर पर आईईईटी के निदेशक कर्नल डा. राकेश शर्मा, आईएमएसके डा. ओएन शर्मा, आईपीईएस संस्थान के प्रिंसीपल समीर डिंगरा, रजिस्ट्रार आरके कक्कड़ सहित यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के प्रमुख मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को खेलकूद व अन्य बौद्धिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सालाना स्पोर्ट्स का शुभारंभ विभिन्न खेलकूद टीमों के कप्तानों के शपथ ग्रहण के साथ हुआ। बद्दी यूनिवर्सिटी में खिलाडि़यों को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और उद्यम टीमों में बांटा गया। इस सालाना स्पोर्ट्स मीट में फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, एथलेटिक्स सहित अन्य प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुनीष सेठी, शारीरिक शिक्षा अध्यापक रजनीश ने बताया कि खिलाडि़यों को हर खेल की तकनीकी व अन्य बारीकियां सिखाई गई हैं। उन्होंने खिलाडि़यों को अपने संबोधन में कहा कि किसी भी खेल में हार-जीत से ज्यादा उसमें शामिल होना ज्यादा महत्त्व रखता है। स्पोर्ट्स मीट के प्रथम दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से वीरेंद्र, रोहित कौंडल, प्रतीक और छात्रा वर्ग में मनीषा व पारूल विजयी रहे। बास्केटबाल प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में सुखदेव हाउस और छात्र वर्ग में भगत हाउस ने बाजी मारी, जबकि वालीबाल के छात्र वर्ग में राजगुरु हाउस, शतरंज की प्रतियोगिता में बुद्धि सिंह (छात्र वर्ग) व रुचिका (छात्रा वर्ग) विजयी रही। टेबल टेनिस में भगत हाउस, 100 मीटर दौड़ में शिल्पा व गगन, शाटपुट में अनिल व स्वाति तथा लंबी कूद में गगन व स्मृति न पहले दिन की प्रतियोगिता में जीत हासिल की।
February 25th, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More