नालागढ़ — उपमंडल के हाई स्कूल राजपुरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिला परिषद सदस्य कुलविंद्र कौर ने शिरकत की। स्कूल के मुख्याध्यापक सुभाष अग्निहोत्री ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक गतिविधियों पर आधारित स्कूल की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यातिथि कुलविंद्र कौर ने कहा कि पारितोषिक कार्यक्रम का बच्चों को वर्ष भर इंतजार रहता है, क्योंकि उन्हें इस दिन अपनी मेहनत का पुरस्कार मिलता है, चाहे वह शैक्षणिक में या अन्य गतिविधियों में हो। मुख्यातिथि ने अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूल परिसर को पक्का करने के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की और कहा कि स्कूल के विकास के लिए वह हरसंभव सहायता देने के लिए तत्पर है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया, जिसमें बच्चों ने लोक नृत्य, गिद्दा, भांगड़ा, नाटी व सोलो गायन व नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान हरिओम, बीडीसी मेंबर हरविंद्र सिंह, एसएमसी के प्रधान हुकम सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT