नालागढ़ — औद्योगिक कस्बा बद्दी से दिन-दहाड़े युवती का अपहरण कर लिया गया। युवती 21 फरवरी को अपने ननिहाल से बद्दी आई थी, उसके यहां पहंुचने के बाद आल्टो कार सवारों का उसका पीछा करने की बात सामने आई है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक निर्मला देवी (24) निवासी गांव डैहन जिला बिलासपुर 21 फरवरी को अपने ननिहाल से बद्दी आई थी, उसने उसी दिन कुछ लड़कों द्वारा आल्टो कार में सवार होकर उसका पीछा करने की बात अपने दोस्तों को फोन कर बताई थी। इसके बाद देर शाम उसने फोन उठाना बंद कर दिया तथा उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। युवती के परिजन उससे संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन नाकाम रहे। थक-हारकर उन्होंने बद्दी आकर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। मंगलवार देर शाम उसके परिजनों ने बद्दी थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया। निर्मला बद्दी स्थित एकमे रेमिडिज उद्योग में काम करती थी तथा सप्ताह भर पहले वह छुट्टी लेकर घर गई थी। वह घर से अपने ननिहाल चली और वहां से सीधे बद्दी। पुलिस के अनुसार निर्मला ने 21 फरवरी की शाम को अपने दोस्तों को फोन पर कहा था कि आल्टो कार में सवार लोग उसका पीछा कर रहे हैं। इसी शाम के बाद उससे किसी का संपर्क नहीं हो सका। परिजनों ने अपहरण का शक जाहिर करते हुए बद्दी थाना में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। बुधवार देर शाम मोबाइल ट्रेसिंग से पता चला है कि लड़की अंबाला में है। इसके अलावा उसकी मोबाइल फोन कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज कर युवती की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
February 24th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT