नालागढ़ — खाद्य आपूर्ति विभाग नालागढ़ द्वारा बुधवार को नालागढ़ शहर की दुकानों व सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया और रेट लिस्ट न लगाने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए और सामान भी जब्त किया। विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार खाद्य आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र धीमान ने नालागढ़ शहर की दुकानों का जब बुधवार को निरीक्षण किया, तो सब्जी विक्रेताओं की दुकानों से रेट लिस्ट ही नदारद पाई। इस पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने ऐसे चार सब्जी विक्रेताओं के चालान काटे हैं, जिन्हें आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। विभाग ने हिमाचल प्रदेश वस्तु मूल्यांकन एवं प्रदर्शन आदेश—1977 के तहत इस कार्रवाई को अमल में लाया है। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने अन्य दुकानों की जांच भी की और दुकानदारों को हिदायतें दी कि वे रेट लिस्टें लगाएं और उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्यों पर ही सामान बेचें। उन्होंने सिलेंडरों का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की और होटलों-ढाबों की जांच की। गौर रहे कि खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक ने शहर के दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं सहित नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की थी, जिसमें खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने की हिदायतें दीं थी और आदेशों की अनुपालना न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही थी। हालांकि विभाग की इस चेतावनी की कुछ दुकानदारों ने अनुपालना तो की, लेकिन कुछ सब्जी विक्रेताओं ने विभाग के इस फरमान को नहीं माना। बैठक के बाद विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए अमलीजामा पहनाया और रेट लिस्ट न लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं के चालान काटने से गुरेज नहीं किया।
February 24th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT