बद्दी — बद्दी में कर्मचारी राज्य जीवन बीमा निगम द्वारा बनाए जा रहे अत्याधुनिक ईएसआई अस्पताल में श्रमिकों के साथ-साथ आम लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिलेगा, जबकि इससे पहले आम लोगों को इससे महरूम रखा जाता था। इस बात का खुलासा ईएसआई के क्षेत्रीय निदेशक बीएस नेगी ने पत्रकारों के समक्ष किया, जबकि उनके साथ बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोएिशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बद्दी में मजदूरों के लिए 70 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा ईएसआई अस्पताल तीन-चार माह में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग ने रिकार्ड तोड़ समय में बद्दी के निकट काठा में सौ बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया है, जिसमें मजदूर को हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा के अलावा आपातकालीन सेवाएं भी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि बीबीएन में आबादी के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए यहां पर विभाग ने यह निर्णय लिया है कि आम जनता को भी बद्दी ईएसआई अस्पताल में यूजर चार्जेज आधार पर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी, क्योंकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का हक हर आम आदमी को है। श्री नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अवाम की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि ईएसआई अस्पताल अब मजदूरों के अलावा आम जनता के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे, जो कि पहले नहीं था। उन्होंने कहा कई बार यह देखने में आता है कि किसी इलाके में ईएसआई अस्पताल तो बहुत बड़ा होता है, लेकिन सिविल अस्पताल जैसी सुविधाएं नगण्य होती हैं, जिससे समाज का बहुत बड़ा वर्ग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाता है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है, जिसमें कुछ यूजर चार्जेज देकर आम आदमी भी अपना इलाज करा सकता है। इस अवसर पर बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजेंद्र, सलाहकार दीपक, महासचिव यशवंत, अश्विनी, एनआईए के प्रधान प्रेम शर्मा, सचिव अनिल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बद्दी देवव्रत व अमी चंद भी उपस्थित थे।
February 26th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT