Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Tuesday, 22 February 2011

गोलीकांड का आरोपी बाबा गिरफ्तार

नालागढ़ — औद्योगिक कस्बा बरोटीवाला के तहत बीते सप्ताह मंधाला में सब्जी विक्रेता को गोली मारकर फरार ढोंगी बाबा को पुलिस ने चंडीगढ़ के पास एक गुरुद्वारे से हिरासत में ले लिया है। यह ढोंगी बाबा नाबालिग बताया जा रहा है, इसलिए पुलिस इसे हिरासत में लेकर मात्र पूछताछ कर रही है, वहीं इसकी जन्मतिथि की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है। बरोटीवाला पुलिस को इस युवा बाबा ने वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी सौंप दी है, साथ ही हत्या के प्रयास का जुर्म भी कबूल लिया है। बरोटीवाला पुलिस ने सिरदर्द बनी गोलीकांड की इस घटना से राहत की सांस ली है, वहीं आलाधिकारियों ने पुलिस जिला बद्दी प्रशासन की सिलसिलेवार गोलीकांड की इन ब्लाइंड वारदातों को सुलझाने पर पीठ भी थपथपाई है। जानकारी के मुताबिक बरोटीवाला पुलिस घटना के बाद से फरार इस ढोंगी बाबा फरविंद्र उर्फ लाली और उसकी मां की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस ने इस युवा बाबा की धरपकड़ के लिए उसके रिश्तेदारों पर भी दबाव बनाया था। पुलिस की यह मेहनत रंग लाई और मंगलवार सुबह फरविंद्र पुलिस की हिरासत में आ गया। वह चंडीगढ़ के नजदीक एक गुरुद्वारे में ठहरा हुआ था। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में फरविंद्र ने मलकीत को खरोटा के जंगल में ले जाकर दो बार गोली मारने की बात कबूल की है, लेकिन उसने गहने या पैसे डबल करने के नाम पर ठगी की बात को गलत करार दिया है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मलकीत उसे बेवजह झूठी बातें बनाकर बदनाम कर रहा था। उसने कहा कि मलकीत ने यह अफवाह उड़ा रखी थी कि मैं लड़कियों को वश में करने की तांत्रिक क्रिया जानता हूं। इस अफवाह के कारण मेरे पास कई लोग आते थे और गलत काम करवाने को कहते थे। फरविंद्र उर्फ लाली ने कहा कि मलकीत की इन्हीं हरकतों से वह तंग आ गया था, इसलिए उसने 17 फरवरी की शाम उसे खरोटा के जंगल में बुलाया और मंत्र जाप के लिए बैठाकर अपनी पिस्टल से दो फायर कर दिए। फरविंद्र ने कहा कि मैंने किसी के गहने और पैसे नहीं ठगे हैं। फिलवक्त पुलिस फरविंद्र की सही उम्र का पता लगाने में लगी है, ताकि स्थिति स्पष्ट होने पर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाए। बरोटीवाला पुलिस आरोपी बाबा की मां की भी तलाश कर रही है, ताकि इस मामले से पर्दा उठाया जा सके। पुलिस फरविंद्र के हवाले से बरामद देशी पिस्टल की भी जांच कर रही है कि उसके पास यह अवैध हथियार कहां से आया। यहां उल्लेखनीय है कि विगत 17 फरवरी की शाम को मंधाला-खरोटा मार्ग के साथ लगते जंगल में फरविंद्र ने सब्जी विक्रेता मलकीत को धोखे से गोली मार दी थी। मलकीत ने बयान दिया था कि बाबा उसे जंगल में ले गया और उसके गहने भी डबल करने के नाम से गोल कर गया। बद्दी के डीएसपी भागमल ने बताया कि पुलिस ने हत्या के प्रयास के इस मामले को सुलझाते हुए फरार बाबा फरविंद्र उर्फ लाली को चंडीगढ़ के नजदीक एक गुरुद्वारे से हिरासत में ले लिया है। उसके हवाले से देशी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि फरविंद्र ने गोली मारने की बात कबूल ली है। पुलिस अधीक्षक बद्दी चंद्रशेखर पंडित ने बताया कि मलकीत गोलीकांड सुलझा लिया गया है। आरोपी की उम्र की पड़ताल की जा रही है।
February 23rd, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More