टीवी स्टार किम करदाशियां के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया है। अपने जीवन के 30 वसंत देख चुकी करदाशियां ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर के अधिकारियों से अपील की है कि वे उनके अकाउंट की सुरक्षा को बढ़ंाए। उन्होंने कहा कि एक ढोंगी उनके अकाउंट से फर्जी ट्विट कर रहा है। करदाशियां ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मेरा ट्विटर पेज हैक कर लिया गया है’ मेरे अकांउट से फर्जी ट्वीट किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘पासवर्ड फिर से हासिल करने में मेरी मदद करो। मैं अपने फोन से तो ट्वीट कर सकती हूं ,लेकिन मेरे घर का कम्प्यूटर कह रहा है कि पासवर्ड गलत है। मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है।’
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT