नालागढ़ — ‘दिव्य हिमाचल’ की पेंटालून फैमिना ‘मिस हिमाचल 2011’ का खिताब जीतने के बाद शीतल वर्मा का बद्दी यूनिवर्सिटी में मंगलवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ‘मिस हिमाचल’ का ताज पाने के बाद अपने गुरुजनों और सहपाठियों का आभार जताने आई शीतल वर्मा की एक झलक पाने को हर युवा बेकरार दिखा। ‘मिस हिमाचल 2011’ शीतल वर्मा ने अपनी जिंदगी के इन अनमोल पलों को अपने दोस्तों के साथ बांटा और ‘मिस हिमाचल 2011’ के इस सफर में बद्दी यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा की गई हौसला अफजाई और स्नेह का शुक्रिया अदा किया। मंगलवार सुबह जैसे ही मिस हिमाचल 2011 शीतल वर्मा ने बद्दी यूनिवर्सिटी कैंपस का रुख किया, हर शख्स उन्हें मुबारकवाद देने दौड़ पड़ा। मनमोहक मुस्कान की रानी शीतल ने सादगी से सबका अभिवादन स्वीकार किया और इस खुशी के लिए सबका आभार व्यक्त किया। शीतल वर्मा बद्दी यूनिवर्सिटी आफ इमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी के आईईईटी संस्थान में मेकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसे ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ‘मिस हिमाचल 2011’ के आडिशन में जाने के लिए उसकी सहेलियों प्रतिभा शर्मा और नेहा मेहरा ने भी काफी प्रोत्साहित किया। इसके अलावा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भी अपनी इस होनहार छात्रा के इस आत्मविश्वास से लबरेज हौसले को सराहा और भरपूर सहयोग दिया। मिस हिमाचल 2011 का खिताब पाने के बाद शीतल एक बार फिर पढ़ाई में जुट गई है। इसका सबूत मंगलवार को तब मिला, जब वह स्वागत के बाद सीधे क्लास अटेंड करने चली गई। शीतल वर्मा का आईईईटी के निदेशक प्रो. डा. राकेश शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और मिस हिमाचल के खिताब के लिए उसे बधाई दी। बद्दी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एके सहजपाल ने अपनी इस होनहार छात्रा की उपलब्धि पर खुशी जाहिर कर, उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र समूह ने मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने का अरमान पाले युवाओं को नई राह दिखाई है। सनद रहे कि मूलतः धर्मशाला की शीतल वर्मा ने शिमला में संपन्न हुए ‘दिव्य हिमाचल’ की पेंटालून फैमिना मिस हिमाचल 2011 का खिताब अपने नाम किया है। शीतल ने ब्यूटीफुल स्माइल और ब्यूटीफुट डांसर का भी खिताब हासिल किया। बद्दी यूनिवर्सिटी में उसने अपने संबोधन में कहा कि मेरा मकसद मिस इंडिया का ताज हासिल करने के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करना है।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT