शिमला — सोलन जिला में शीघ्र ही एक नया व्यवस्थित शहर जुड़ जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन महकमा (टीसीपी) जाबली को आधुनिक शहर बनाने के लिए डिवेलपमेंट प्लान तैयार कर रहा है। विभाग ने मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक विकास योजना को तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। शीघ्र ही प्लान का अंतिम मसौदा तैयार कर विभाग इसे राज्य मंत्रिमंडल को मंजूरी के लिए भेज देगा। हिमाचल के प्रवेश द्वार के साथ लगते जाबली शहर को टीसीपी महकमा सुनियोजित ढंग से बसाने की योजना बना रहा है।॒विभागीय अधिकारियों की मानें, तो भरमौर के लिए विकास योजना वर्ष 2030 के परिपे्रक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है। जाबली के लिए डिवेलपमेंट प्लान यहां की भौगोलिक परिस्थितियों, जनसंख्या, तथा यहां की गतिविधियों को देखते हुए तैयार किया जा रहा है।प्लान को राज्य सरकार की मंजूरी मिल जाने के बाद योजना पर अमल होगा। प्लान का प्रारूप तैयार करते समय विभाग स्थानीय लोगों के सुझाव लेगा और लोगों की आपत्ति एवं शिकायतें प्लान में दर्ज करेगा। इस विकास योजना में करीब 21 वर्ग किलोमीटर के दायरे में आने वाले दर्जनों गांवों का शहरीकरण किए जाने की योजना है। गांवों का शहरीकरण होने से एक तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और गांवों से शहरों को प्लायन रुक जाएगा। शहर को विकास योजना बन जाने के बाद व्यवस्थित व वैज्ञानिक निर्माण हो सकेगा। भवन स्वामी नियमों के खिलाफ बहुमंजिला इमारतें खड़ी नहीं कर पाएंगे। निर्माण के सभी कार्य नियमों के दायरे में होंगे। उधर, स्टेट टाउन प्लानर एएन गौतम के मुताबिक विभाग शीघ्र ही जाबली के लिए विकास योजना तैयार कर राज्य सरकार की मंजूरी के लिए भेज देगा। इन दिनों प्लान का मसौदा तैयार किया जा रहा है। प्लान को मंजूरी मिल जाने के बाद जाबली को व्यवस्थित ढंग से बसाया जाएगा।
February 23rd, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT