चीन में एक महिला ने बेटी के लिए दूल्हा ढूंढने के लिए उसका न्यूड वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया। मां की इस हरकत पर खूब हंगामा हो रहा है। बताया जा रहा है कि पांच चर्चित साइट्स पर डाले गए इस वीडियो को अब तक करीब 15 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो में महिला को बेटी से कहते दिखाया गया है, ‘ देखो तुम कितनी बड़ी हो गई हो और मुझसे अभी भी पीठ धुलवाना चाहती हो। मैं तुम्हारे लिए एक योग्य पार्टनर ढूंढना चाहती हूं। बताओ तुम्हें उनमें किस तरह की काबिलियत चाहिए।’ महिला वीडियो में यह भी कहती दिखती है कि मुझे एक भिखारी दामाद मंजूर है, बशर्ते वह तुम्हें नहलाने में मदद करे। इसके बाद 26 साल की युवती वीडियो में कहती है, ‘ हैलो, मैं जेन लुलु हूं। मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। ऐसा मेरी बदसूरती की वजह से नहीं है। बदकिस्मती से मुझे कोई नहीं चाहता, तो क्या किया जाए। मुझे एक सुयोग्य वर चाहिए।’ उधर, इंटरनेट यूजर्स महिला की इस हरकत से खासे नाराज हैं। एक ने मां की इस करतूत को शर्मनाक बताया, तो वहीं दूसरे ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया और कहा कि लड़की को इससे कुछ मॉडलिंग कांट्रेक्ट जरूर मिल जाएंगे। लोगों के इस विरोध के बाद मां ने एक वीडियो में जवाब दिया कि उसकी बेटी एक मॉडल और बॉडी आर्टिस्ट है। वह बॉयफ्रेंड के लिए स्ट्रगल कर रही है। मैंने यह सब फन और अपनी बेटी को ऐसा दूल्हा दिलाने के लिए किया ,जो बाद में उसका इस्तेमाल न करे।
February 25th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT