हाल ही में पॉप की मलिका शकीरा ने यह घोषणा की थी कि उनका 11 साल तक चलने वाला लंबा प्रेम प्रसंग समाप्त हो गया है। इसके बाद शकीरा को स्पेन के फुटबाल खिलाड़ी गेर्राड पीक के साथ देखा गया है। डेली मेल ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 34 वर्षीय गायिका को फुटबाल खिलाड़ी गेर्राड के साथ बार्सिलोना हवाई अड्डे पर एक निजी जेट विमान का इंतजार करते हुए देखा गया। इसके साथ ही इस जोड़ी को इस सप्ताह हाथों में हाथ डाल कर एक रेस्तरंा से बाहर निकलते हुए देखा गया था। रेस्तरंा से निकलते समय कोलंबिया की इस गायिका ने खुश होकर फुटबाल के इस स्टार खिलाड़ी के साथ फोटो भी खिंचवाया।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT