नालागढ़ — बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले दिनों में इंद्रदेव एक बार फिर बरसेंगे। इससे पूर्व भी बीबीएन क्षेत्र में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है और आने वाले दिनों में बारिश होने से तापमान और नीचे चला जाएगा। मौसम विभाग की मानें, तो सोलन, शिमला व सिरमौर जिलों में आने वाले तीन दिनों में बारिश होने की संभावनाएं है। नौणी विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के अनुसार 24 से 26 फरवरी तक इन तीन जिलों में बारिश हो सकती हैं, जबकि इससे पूर्व 19, 20 व 23 फरवरी को इन जिलों में बारिश हुई है। पिछले दिनों में अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस आंका गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। नौणी विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डा. केएस वर्मा ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में बारिश होने की संभावनाएं हैं। उन्होंने किसानों को हिदायत देते हुए बताया कि फूलगोभी में बीस किलोग्राम प्रति बीघा के हिसाब से कैन का इस्तेमाल करें और टमाटर, शिमला मिर्च, बैंगन आदि की फसलों के लिए नर्सरी तैयार करें। अक्तूबर व नवंबर माह में लगाई गई मटर की फसलों में दस किलोग्राम प्रति बीघा के हिसाब से कैन की मात्रा का प्रयोग करें। प्याज व लहसुन के लिए खेतों को तैयार करें और अनचाहे घास को निकाल दें। उन्होंने किसानों को अच्छी फसल के लिए निराई व गुडाई की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि तापमान प्याज व लहसुन की फसलों के लिए अनुकूल चल रहा है। इसका किसानों का लाभ उठाना चाहिए।
February 24th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT