विशेष औद्योगिक पैकेज आने के बाद बीबीएन में उद्योगों की भरमार हो गई जिससे यहां आपराधिक वारदातें भी बढ़ी हैं। बुधवार रात को सिलसिलेवार हुई डकैतियों व लूटपाट की घटनाओं ने जहां उद्योगपतियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है वहीं आम आदमी में असुरक्षा की भावना पाई जा रही है। काठा औद्योगिक क्षेत्र में पंखा उद्योग में गोली की नोक पर बंधक बनाकर 13 लाख का तांबा उड़ा दिया गया वहीं झाड़माजरी का बाथरूम प्रोडक्ट बनाने वाला कारखाना बाल-बाल बच गया अगर वहां का पड़ोस सजग नहीं होता। स्थानीय उद्यमियों राजीव कंसल, अनिल मलिक, जगदीप अरोड़ा, परमिंद्र सिंह, लखविंद्र सिंह बाजवा, लघु उद्योग भारती के मुकेश जैन, करूण कश्मीरी, अघोष गोपालन, अमित कुमार आदि का कहना है कि हिमाचल के बीबीएन में शांत माहौल अब बीते समय की बात चुकी है और यह क्षेत्र भी लुधियाना, नोयडा जैसे बडे औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार हो चुका है जहां ऐसी वारदातें होना आम बात है। इन सिलसिलेवार वारदातों के बारे में हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि उसने इस गैंग की पहचान कर ली है और यह लोग जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
एसपी बद्दी चंद्रशेखर पंडित का कहना है कि पंखा उद्योग में कंपनी का हथियारों से लैस सुरक्षा कर्मचारी कुछ नहीं कर सका जो कि उसकी लापरवाही है। उन्होंने कहा कि हमने उद्योगों के सुरक्षा कर्मचारियों को साफ निर्देश दे रखे हैं कि डकैतों को देखते ही गोली मार दें आप पर कोई मुकदमा नहीं बनेगा लेकिन उद्योग के गनमैन के चौकन्ना न होने से हादसा हुआ। एसपी ने कहा कि हमने इस गैंग की पहचान कर ली है और गिरफतारी के लिए टीमें गठित हो चुकी हैं।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT