नालागढ़ — नालागढ़ शहर में व आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं है, वहीं वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़ा करने वालों पर भी पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। इसके लिए एएसपी बद्दी गुरदेव चंद शर्मा ने टैक्सी यूनियन, टैंपो यूनियन, थ्री व्हीलर यूनियन के पदाधिकारियों को हिदायतें जारी कर दी हैं, वहीं अतिक्रमणकारियों को भी चेतावनी जारी कर दी है कि वे अपनी सीमा हद में ही अपना सामान सजाएं, अन्यथा उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। सोमवार देर शाम एएसपी बद्दी गुरदेव चंद शर्मा की अगवाई में पुलिस का एक दल नालागढ़ पहुंचा और अतिक्रमणकारियों व बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने वालों को चेतावनी दी गईं। पुलिस की यह टीम नालागढ़ शहर सहित एनएच व रोपड़ मार्ग, रामशहर मार्ग पर गई और बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चालकों को हिदायतें जारी की गई। पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों को अपने वाहन सड़क के एक किनारे खड़ा करने को कहा, ताकि यातायात बाधित न हो सके। इसके अलावा शहर की सड़कों पर खड़ी रेहडि़यों, अतिक्रमण करके सड़कों पर सजाई गई दुकानों के दुकानदारों को समझाया गया कि वे अपनी हद तक ही अपना सामान सजाएं और अतिक्रमण न करें। मंगलवार को भी पुलिस की यह मुहिम जारी रही। गौर रहे कि रोपड़ मार्ग, रामशहर मार्ग, एनएच मार्ग सहित शहर की सड़कों पर वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। उधर, शहर में अतिक्रमण करने वालों व बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने वालों को भी पुलिस ने हिदायतें दीं। जिन दुकानदारों द्वारा शहर की सड़कों पर सामान सजाया गया था, उन्हें पुलिस कर्मियों ने हिदायत देकर सामान को भीतर ही सजाने की बात कही, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा चलाई गई इस मुहिम से शहर की सड़कें खुली-खुली नजर आने लगी हैं, वहीं जाम व यातायात बाधित होने की स्थिति पैदा नहीं हो रही है। एएसपी बद्दी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई गई यह मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
May 4th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT