nalagarh — औद्योगिक कस्बा baddi स्थित स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसिस उद्योग में कार्यरत कामगार ने उद्योग प्रबंधन की कथित ज्यादती से तंग आकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी लगा है, जिसमें प्रबंधन वर्ग को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। जानकारी के मुताबिक एचपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया baddi स्थित स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसिस यूनिट तीन में बतौर इलेक्ट्रीशियन कार्यरत राजेश कुमार (27) पुत्र जगदीप चंद निवासी karnal (haryana) ने बीते शुक्रवार गले में फंदा लगाकर जान दे दी। राजेश कुमार को उद्योग प्रबंधन ने पांच दिन के लिए गेट बंद किया हुआ था, जिससे वह खासा परेशान था। बीते शुक्रवार जब वह अमरावती अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में अकेला था, तो उसने पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त वह अकेला था तथा उनका भाई ड्यूटी पर गया हुआ था, जब शाम को वह वापस आया, तो उसने वहां राजेश की लाश फंदे से झूलती देखी। यह देख उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई, उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर baddi पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का रुख किया तथा लाश को कब्जे में लेकर कारणों की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि राजेश कुमार की दो-तीन दिन पूर्व फैक्टरी में कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी, जिसका उद्योग प्रबंधन ने कड़ा संज्ञान लिया था तथा अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त कामगारों की दो से पांच दिन तक गेट एंट्री बंद कर दी थी। बताया जा रहा है कि राजेश अपनी गेट एंट्री बंद होने से खासा परेशान था। उसने अपने भाई प्रदीप को भी कई बार कहा कि उसे ही सजा दी गई, बाकियों को छोड़ दिया गया। मृतक के भाई प्रदीप ने पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मुहैया करवाया, जिसमें राजेश ने उद्योग प्रबंधन पर गंभीर आरोप जड़े हैं। उधर, उद्योग प्रबंधन ने इस मामले से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। पुलिस अधीक्षक baddi गुरदेव चंद ने बताया कि पुलिस ने भादस की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला उद्योग प्रबंधन के खिलाफ दर्ज किया है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई ने पुलिस को सुसाइड नोट मुहैया करवाया है, उसमें हैड राइडिंग की जांच की जा रही है तथा उद्योग प्रबंधन को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
May 8th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT