baddi — barotiwala पुलिस ने रविवार को एक सर्च आपरेशन के दौरान दसोरामाजरा गोलीकांड के आरोपियों से दो आटोमैटिक पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद कर लिया। इसके अलावा आठ जिंदा कारतूस भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति समेत कालका के एक कबाड़ी को भी धर दबोचा है, जिसमें कुल गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या छह हो गई है। पुलिस ने रिमांड में लिए गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर दसोरामाजरा में उनके किराए के मकानों के साथ स्थित जंगल से एक देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस के इस सर्च अभियान में एएसपी बद्दी गुरदेव शर्मा व डीएसपी भागमल ठाकुर भी शामिल थे। गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी दसोरामाजरा के ही ध्यान सिंह ठाकुर के घर में किराएदार के रूप में रहते थे। वहां पर किराएदारों के दो गुटों हुए संघर्ष में मकान मालिक ध्यान सिंह मकान की छत पर से गिरकर घायल हो गया था और यह भी सामने आया था कि वहां पर दो कारों में आए लोगों ने फायर किया था। ध्यान सिंह इस हमले में घायल हो गया था और आज भी पीजीआई में उपचाराधीन है। रविवार को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के दौरान उनके मकानों व साथ लगते जंगलों से एक आटोमेटिक 7.6 एमएम पिस्टल बरामद की और झाडि़यों से देशी कट्टा भी कब्जे में लिया। जिला पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा व डीएसपी भागमल ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने एक एक करके इस केस के सभी अहम खुलासे कर दिए हैं, लेकिन अभी भी उद्योगों को लूटने वाले कुछ लोग पहुंच से बाहर हैं, इसलिए हम पकड़े गए नामों का खुलासा नहीं कर रहा।
May 2nd, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT