Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Friday, 6 May 2011

सिरमौर के विकास पर साढ़े 35 करोड़ खर्च

नाहन —  ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से सिरमौर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीरा मोहंती ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला में वित्त वर्ष 2010-11 में 35.54 करोड़ रुपए व्यय किए गए तथा आगामी वित्त वर्ष मंे 50 करोड़ रुपए व्यय करने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष मंे 6457 कार्यों को स्वीकृति दी गई थी, जिसमें से 3805 कार्य पूरे हो चुके हैं, शेष प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 30929 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया व 16 लाख 72 हजार कार्य दिवसों का सृजन किया गया। उन्हांेने बताया कि योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 10545 तथा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों के 4530 परिवारांे को योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध करवाया गया। उन्हांेने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में 2287 महिलाओं व अपंगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि वन विभाग को इस योजना के अंतर्गत लगभग 86 लाख रुपए आबंटित किए गए थे, जिसमें से 33 लाख रुपए व्यय किए जा चुके हैं। उन्हांेने कहा कि स्वीकृत किए गए 86 कार्यों में से 26 पूरे किए जा चुके हैं तथा शेष कार्य प्रगति पर हैं। उन्हांेने बताया कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे 39 कार्यों के लिए मनरेगा येाजना के अंतर्गत 126 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जिला की प्राथमिकता वाले मार्गों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध करवाएं, ताकि उनके लिए राशि जारी की जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना में 106 प्रतिशत उपलब्धियां हासिल की गई हैं व आवास योजनाओं में भी 98 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। उन्हांेने बताया कि इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत जिला में 515 तथा अटल आवास योजना के अंतर्गत 322 घरांे का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यक्रमांे में धन की कोई कमी नहीं है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त लोकेंद्र चौहान, अधीक्षण अभियंता आईपीएच एमएल मुकुल, पीओ डीआरडीए राजेश शर्मा, अधिशाषी अभियंता महेश शर्मा, एलआर चौधरी, एमएल कौशल, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डा. प्रमोद, डीएफओ, समस्त बीडीओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
May 7th, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More