अभिनेत्री लिंडसे लोहान माफिया सरगना जॉन गोट्टी के जीवन पर आधारित फिल्म में अभिनय कर सकती हैं। फिल्म में जॉन ट्रावोल्टा मुख्य भूमिका में हैं। लिंडसे से इसमें भूमिका के लिए बातचीत की जा रही है। वेबसाइट टीएमजैड डॉट कॉम के मुताबिक ट्रावोल्टा ने पहले ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए स्वीकृ ति दे दी है। लिंडसे के फिल्म में ट्रावोल्टा की बेटी की भूमिका निभाने की संभावना है। इसके लिए उनसे बातचीत जारी है। इस फिल्म के लिए ट्रावोल्टा ने जनवरी में जॉन गोट्टी के बेटे जॉन गोट्टी जूनियर से मुलाकात की थी।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT