याना ने अपना नाम नहीं बदला है, बल्कि फिल्म ‘दिल्ली चलो’ के एक गाने के लिए वह लैला बन गईं। लारा दत्ता द्वारा निर्मित इस फिल्म में फिरोज खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुर्बानी’ का सुपरहिट गाना ‘लैला मैं लैला’ को रखा गया है और इसमें लैला बनी हैं याना। गौरतलब है कि इन दिनों पुराने हिट गीतों को फिर से फिल्म में रखने का चलन बढ़ता जा रहा है। थोड़े-बहुत फेरबदल के धुन बनाई जाती है और नए तरीके से फिल्मांकन किया जाता है। अप्रैल में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों ‘थैंक्यू’ और ‘दम मारो दम’ में इस तरह के गीत रखे गए हैं और अब ‘चलो दिल्ली’ का नाम भी इसमें जुड़ गया है। कुर्बानी में यह गीत जीनत अमान पर फिल्माया गया था, जिन्होंने अपनी मादक अदाओं से लोगों के होश उड़ा दिए। आज भी यह गीत देखा और सुना जाता है। सूत्रों के मुताबिक ‘दम मारो दम’ गीत के फिल्मांकन से जीनत नाराज हैं क्योंकि गाने के बदले हुए बोल उन्हें पसंद नहीं आए, लेकिन ‘लैला’ से वह खुश हैं। यह जानकर याना भी बड़ी प्रसन्न हैं।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT