बालीवुड अभिनेता एक बार फिर रोमांचक रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-4 के प्रस्तोता होंगे। वह कहते हैं कि उन्हें एक बार फिर इस शो में लौटने की खुशी है। वह शो के पहले दो संस्करणों के भी प्रस्तोता थे, जबकि तीसरे संस्करण की मेजबानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने की थी। अब इसके प्रसारक कलर्स चैनल ने एक बार फिर अक्षय से संपर्क किया है। अक्षय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में वापस लौटना बहुत अच्छा लग रहा है। कुछ ऐसा रोमांचक करना, जो करना मुझे बहुत पसंद है, वह अच्छा लगता है। इस बार लड़के वाकई कुछ खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे। लड़कों के प्रति मेरा रवैया बहुत सख्त रहने वाला है और यह देखने लायक होगा। शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में होगी। इसमें 13 पुरुष हस्तियां होंगी और उनकी 13 महिला साथी होंगी। इस बार विजेता को न केवल खिलाड़ी की उपाधि मिलेगी, बल्कि वह थम्सअप थंडर स्टार भी चुना जाएगा और उसे थम्सअप के नए विज्ञापन में अक्षय संग काम करने का मौका मिलेगा। मई के मध्य में शो का प्रसारण शुरू हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT