नालागढ़ — नालागढ़ क्षेत्र में घरेलू गैस वितरण को लेकर चल रहे गतिरोध के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की ढुलाई करने वाले कामगारों के पक्ष में कांग्रेस व इंटक उतर आई है। कांग्रेस का कहना है कि इन कामगारों के साथ अन्याय हुआ, तो वे धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे और कामगारों की इस लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ है। शुक्रवार को पीसीसी सदस्य लखविंदर राणा के नेतृत्व में गुरु रविदास गुरुद्वारे के समीप एकत्र हुए कामगारों को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने समर्थन देने का निर्णय लिया और एसडीएम को इन कामगारों की मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा तथा विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीसीसी सदस्य लखविंदर राणा व इंटक प्रदेशाध्यक्ष बावा हरदीप सिंह ने कहा कि ये कामगार करीब बीस वर्ष से सिलेंडर ढुलाई का कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं और इन्हीं कामगारों को काम मिलना चाहिए तथा इनके कार्य से किसी को कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विधायक व मंत्री पक्षपात कर रहे हैं और अपने चहेतों को कार्य आबंटित कर रहे हैं, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कामगारों ने अदालत का भी दरवाजा खटखटाया है, वहीं प्रशासन को भी अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा है। गौर रहे कि नालागढ़ क्षेत्र में घरेलू गैस आपूर्ति करने का कार्य विभाग ने किसी अन्य व्यक्ति को आबंटित कर दिया और गैस सिलेंडरों की आपूर्ति करने वाले कामगारों को यह कहा कि अब गैस आबंटन का कार्य उक्त व्यक्ति के पास आ गया है। गैस सिलेंडरों की आपूर्ति कर रहे इन 18 कामगारों ने इसका विरोध किया। शुक्रवार को भी ये कामगार अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। हालांकि कामगारों का कहना है कि यदि उन्हें गैस सिलेंडर आबंटित करने के आदेश मिलते हैं, तो वे कार्य करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर डीसीसी सदस्य बाबू संसारी लाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कै. सिकंदर सिंह, इंटक नेता संजय बांका, पार्षद गुरविंदर व कांग्रेसी नेता मनोज वर्मा आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
March 5th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT