Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Saturday, 5 March 2011

बद्दी में आग से लड़ने के गुर सिखाए, बीबीएन में सिक्योरिटी की शपथ

नालागढ़ — बद्दी की दवा कंपनी सिप्ला में शुक्रवार को सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ डीएसपी बद्दी भागमल ठाकुर ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के एचआर महाप्रबंधक औरबिंदा पांडया ने की।   सिप्ला दवा कंपनी में कंपनी सुरक्षा अधिकारी गुरदेव सिंह ने बद्दी पुलिस को आग जैसी भयंकर आपदा से निपटने के महत्त्वपूर्ण उपाय सुझाए और कहा कि अगर हम थोड़ी सी सजगता रखें, तो बड़े से बड़े हादसों को टाल सकते हैं। उन्हांेने कहा कि आग भी कई प्रकार की होती है और हमें ध्यान देना चाहिए कि उसको बुझाने के यंत्र व उपाय भी अलग अलग होते हैं। उन्हांेने बीबीएन के पुलिस कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आग लगने के बाद हमें सबसे पहले उसके अंदर फंसे आदमियों को सुरक्षित निकालना चाहिए। एलपीजी सिलेंडर में आग लगी हो, तो उस पर पानी नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि उस पर कोई गीला कपड़ा या रेत डालना चाहिए और सिलेंडर को उठाकर घर से बाहर फेंक देना चाहिए। इसके बाद डीएसपी बद्दी भागमल ठाकुर ने सिप्ला उद्योग द्वारा लगाई गई सुरक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को निहारा तथा उनकी प्रशंसा की।  इस अवसर पर मानस रंजन, थाना प्रभारी बद्दी आरपी जसवाल,  हेमराज पोसवाल, सुरेंद्र शर्मा व अनिल ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
  नालागढ़ — बीबीएन में सुरक्षा सप्ताह का आगाज शुक्रवार को जोर शोर से हुआ और कंपनियों ने अपने-अपने परिसरों में जागरूकता शिविर लगाए। शुक्रवार को नालागढ़ में टीवीसी मोटर्स कंपनी में मुख्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें श्रम विभाग के लेबर ऑफिसर पीसी वर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि बीबीएन उद्योग संघ के महासचिव यशवंत गुलेरिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्रम अधिकारी ने कंपनी के कर्मचारियों को शपथ दिलाने के बाद बताया कि सुरक्षा किसी पाठ का नाम नहीं, बल्कि यह मन से आने वाला अनुशासन है, जिसका कि समय-समय पर पालन करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि उद्योगों में काम करते समय अगर थोड़ी सी भी लापरवाही बरती गई, तो करोड़ों के नुकसान के साथ जानी नुकसान भी हो सकता है, इसलिए संभलकर काम करना चाहिए। सुरक्षा अधिकारी करूति सुंदर महापात्रा ने कहा कि सुरक्षा दिवस मनाने का मतलब है कि एक दिन न होकर सभी दिन सुरक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं। इसके अलावा  रोड सेफ्टी पर भी प्रमुख तौर पर प्रकाश डाला गया और बच्चों ने पोस्टर और पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर कंपनी के एचआर महाप्रबंधक यशवंत गुलेरिया व आशीष जिंदल ने भी अपने विचार रखे।
March 5th, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More