नालागढ़ — नालागढ़ उद्योग संघ के 12 मार्च को प्रस्तावित आमरण अनशन का नप नालागढ़ की अध्यक्ष ने भी समर्थन किया है। नप नालागढ़ की अध्यक्ष अलका वर्मा का कहना है कि वह भी क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को लेकर किए जा रहे इस आमरण अनशन में उद्योग संघ के साथ है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार और सड़कों की दयनीय हालत को लेकर नालागढ़ उद्योग संघ द्वारा किए जा रहे इस आमरण अनशन में वह ही नहीं, अपितु कांग्रेस समर्थित पार्षद भी उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में क्षेत्र के साथ प्रदेश सरकार ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया हुआ है, जिसके चलते क्षेत्र के विकास पर पूरी तरह से विराम लग गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की संपर्क सड़कों की हालत तोे खस्ताहाल है ही, लेकिन एनएच मार्ग की बात करें, तो इसमें गड्ढे ज्यादा और सड़क कम है, जिससे क्षेत्रवासियों सहित उद्योगपतियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की इन सड़कों पर वाहन चलाना तो दूर, लोगों को पैदल चलना भी कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में ढहे चिकनी नदी के पुल की आज तक सरकार ने कोई सुध नहीं ली है। यहां तक कि मुख्यमंत्री बीते वर्ष अक्तूबर माह में पुल निर्माण का शिलान्यास तक कर गए हैं, लेकिन इसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया आज भी शुरू नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो वह स्वयं कांग्रेसी पार्षदों सहित आमरण अनशन का हिस्सा बनने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि नालागढ़ की अनदेखी हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
March 10th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT