
‘
दुनिया के सबसे सेक्सी मर्दों में शुमार जॉनी डेप की नजर में हालीवुड की सबसे हसीन अदाकाराओं में से एक एंजलिना जोली एक महान मां हैं और अदाकार उनकी अभिभावकीय कुशलता से बेहद प्रभावित हैं। ‘टूरिस्ट’ फिल्म में जोली के साथ काम करने वाले डेप का कहना है कि ब्रैड पिट के साथ जोली छह बच्चों की देखभाल का विलक्षण काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘वह एक अद्भुत इनसान हैं। वह जमीन से जुड़ी हंसमुख महिला और एक महान मां हैं।’
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT