वैसे तो, प्रियंका कई मामलों में रणबीर से आगे रहती हैं, लेकिन अब की बार उन्होंने एक बार फिर उन्हें हरा दिया। खबर है कि पिछले दिनों उन्होंने कार रेस में भी रणबीर को पछाड़ दिया। हुआ यूं कि प्रियंका ‘अनजाना अनजानी’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और उनकी वाइफ ममता के साथ बांद्रा नाइट स्पॉट में डिनर कर रही थीं। इसी दौरान रणबीर ने उन्हें ज्वाइन कर लिया। इन सब ने मिलकर जुहू के एक क्लब में पार्टी जारी रखना तय किया। बस फिर क्या था, क्लब तक पहुंचने के लिए रणबीर और प्रियंका के बीच रेस लग गई, जिसमें प्रियंका ने रणबीर को हरा दिया।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT