बालीवुड की हॉट हीरोइन करीना कपूर की अदाओं पर मरने वालों की कमी नहीं है, लेकिन बेबो को सबसे ज्यादा प्यार जिससे है, उनके आगे परिवार, फिल्म,ब्वायफ्रेंड सैफ सब पानी भरते नजर आते हैं। जी हां, करीना सैफ से भी ज्यादा किसी और से प्यार करती है और वह है उनका ‘बैग’। करीना के पास अलग-अलग किस्म के कई हैंड बैग्स हैं। उन्हें बैग्स खरीदने का भी बहुत शौक है। सैफ को इस खबर के बाद जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बेबो का बैग्स के लिए यही प्यार उन्हें करीना के करीब भी ला सकता है। करीना कपूर कहती हैं कि आप एक लड़की को बैग देकर उसका पूरा मूड बदल सकते हैं। यानी सैफ के लिए यह एक जादुई मंत्र, एक रामबाण है। जब भी बेबो उनसे नाराज हों, जब भी उनका झगड़ा हो उन्हें मनाने का कारगर तरीका है
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT